मेरा नाम संगम मिश्रा है. मेरा बचपन गोरखपुर , उत्तर प्रदेश में व्यतीत हुआ है लेकिन अब पिछले कई सालो से मै दिल्ली में रहता हूँ. मेरे इस ब्लॉग आपके लिए भरा पड़ा है जानकारी और मनोरंजन का खजाना। मेरी यही कोशिश है कि अपनी हिंदी भाषा में, आपके लिए ऎसी सामग्री देने की जो आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ने में मदद दे और आपकी जानकारी बढ़ाये ।इस ब्लॉग पर प्रकाशित सभी सामग्री सर्वाधिकार सुरक्षित है और इसकी किसी भी सामग्री का किसी भी रूप में पुन:प्रकाशन अथवा वितरण बिना हमारी अनुमति के प्रतिबंधित है।